मानिकपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने खोवा मंडी में मारा छापा, दो खोवा व्यापारियों का नमूना टेस्ट, खराब मावा और जलेबी का विनाशकरण
चित्रकूट-शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार और तहसीलदार दयाशंकर वर्मा के साथ ,सुबह 08 बजे बस स्टैंड स्थित खोवा मंडी में अचानक छापे मार कार्यवाही की, जिससे खोवा व्यापारियों में भगदड़ मच गई,मौके पर दो खोवा विक्रेता पकड़े गए।खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मार कर 60 किलो खोवा की, सेंपलिंग कर तय पैमाने में सही साबित न होने पर ,मावा व जलेबी नष्ट की गई।