खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया
विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का नारियल फोड कर व शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. 3.54 करोड़ की लागत से बिटापुर पंचायत के कांटाडीह से दिरीगोडा, डेमकागोडा होते हुए सीनी घोडा चौक तक 7.9 किमी लंबी सड़क तथा 2.28 करोड की लागत से रायडीह (जुमड़ी हाट) से सोखानडीह, सिदाडीह,