मल्हारगढ़: थड़ोद में सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण, 20 परिवारों का निकलना दूभर, शिकायत मल्हारगढ़ एसडीएम के पास पहुंची
थड़ोद में सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण 20 परिवारों का निकलना हुआ दूभर,कलेक्टर को शिकायत के बाद मल्हारगढ़ एसडीएम के पास पहुंचा मामला। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम थड़ोद में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ के मुख्य मार्ग पर स्थित करीब 20 घरों के रहवासियों का सरकारी रास्ता अवैध रूप से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण ग्रामीण पिछले छह मह