कोतमा: निगवानी में जिला पंचायत सदस्य की सक्रियता से मजदूरों को मिली लंबित मजदूरी राशि
Kotma, Anuppur | Sep 16, 2025 कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत निगवानी में मंगलवार को 4:00 जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा की सक्रियता से मजदूरों को एक वर्ष से अटके हुए मजदूरी राशि का भुगतान किया गया। मजदूरी भुगतान होने से मजदूरों में खुशी देखी गई और सभी ने जिला पंचायत सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से 1 वर्ष से अटका मजदूरी राशि उन्हें मिल पाई।