कोतमा: बेलगांव में शौच के लिए गए युवक को मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई मौत
Kotma, Anuppur | Sep 14, 2025 बेलगांव में रविवार 10 बजे शौच के लिए गए युवक की मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक मोहम्मद मुफिज शौच करने नदी गया हुआ था, जहां उसे मिर्गी का दौरा आ गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक को लंबे समय से मिर्गी की बीमारी थी, काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन ढूंढने पहुंचे जहां वह मृत अवस्था में मिला ।