कोतमा: कोतमा पुलिस ने रेत का उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को किया ज़ब्त
Kotma, Anuppur | Sep 15, 2025 सोमवार 6 बजे कोतमा पेरीचूआ घाट से रेत चोरी कर परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई हैवाहन को जब्त करते हुए आरोपी वाहन स्वामी एवं चालक नर्मदा प्रसाद केवट 26 वर्ष पिता केशव केवट निवासी पैरीचूआ के खिलाफ रेत चोरी एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।