पटियाली: सिढपुरा में ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ ने धरना दिया, ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली वापस लेने की मांग की
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के क्रमिक आंदोलन के तहत शुक्रवार को कासगंज जिले के सभी ब्लॉकों पर जोरदार धरना-प्रदर्शन हुआ। इसी के तहत सिढ़पुरा विकास खंड कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में ग्राम सचिवों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को बुलंद किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी श्रेति गर्ग को सौंपा।