बारां: बारां नगर परिषद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आयुक्त व फायर ऑफिसर को ₹2.5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया
Baran, Baran | Oct 18, 2025 एसीबी कोटा टीम ने बारां में नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर और आवेश शेख को 2 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सीज किए गए भवनों को खोलने, फाइल आगे बढ़ाने और पट्टा जारी करने के प्रकरण में रिश्वत मांगी थी ,एसीबी टीम ने शिकायत की पुष्टि की।