चांडिल: चौका कांड्रा सड़क मार्ग पर उड़ती धूल को लेकर बाजार समिति अनुमंडल पदाधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन
चौका कांड्रा सड़क मार्ग के चौका में उड़ती धुल को लेकर चौका बाजार समिति चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।सोमवार शाम 6 बजे बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक ने बताया कि चौका कांड्रा सड़क मार्ग काफी जर्जर हो गया है।जिसके कारण वाहन चलने से भारी मात्रा में धुल उड़ती है।जिससे स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर परेशान है।