घाटमपुर: बिधनू सीएचसी में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा बहुओं ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, अधीक्षक का किया घेराव
बिधनू सीएचसी में गुरुवार दोपहर 2 बजे आशा बहुओं ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में आशा बहुएं सीएचसी परिसर में एकत्रित हुईं और चिकित्सा अधीक्षक का घेराव कर अपनी मांगें रखीं।प्रदर्शनकारी आशा बहुओं ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण मौजूदा मानदेय से परिवार का गुजारा चलाना कठिन हो गया है।वे मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही हैं।