नीमच सिटी थाना क्षेत्र के श्री नाथ नगर में एक महिला के अपने तीन वर्षीय मासूम बच्चे के साथ लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति धीरज राव (निवासी भाटखेड़ी) ने नीमच सिटी थाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मजदूरी कर जब घर लौटा, तो पत्नी शानू और छोटी बेटी अक्षरा गायब थे।पति का आरोप है कि साथ काम करने वाला कवरलाल बागरी उसे ले गया होगा