दतिया तहसील के आनंदपुर ग्राम में स्थित एक स्कूल में छात्र की माँ द्वारा शिक्षिका पर डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि एक छात्र द्वारा स्कूल की छात्रा पर अभद्र टिप्पणियों की शिकायत शिक्षिका को मिली थी, जिस पर उन्होंने छात्र को फटकार लगाई। इससे नाराज छात्र की माँ स्कूल पहुंची और स्टाफ के सामने शिक्षिका को धमकाते हुए डंडे से हमला कर दिया।