गोहद: पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गोहद ने थाना प्रभारियों को अपराध कम करने और क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए
Gohad, Bhind | Nov 24, 2025 पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गोहद महेन्द्र सिंह गौतम ने सोमवार को लगभग 4 बजे मौ,गोहद,गोहद चोराहा, मालनपुर,एण्डोरी,के थाना प्रभारियों को मौखिक रूप से निर्देश दिए हैं।कि दिसंबर माह के अंत तक शत प्रतिशत सामान्य अपराधों का निराकरण किया जाए।एवं सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर अपराधों पर अंकुश लगाकर रखें।एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करें।