धरमपुरी: धानी के पलाश चौराहे से सर्प मित्र ने खतरनाक कोबरा का किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
पलाश चौराहे के पास स्थित एक मकान से सर्प मित्र ने एक खतरनाक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया बताया जा रहा है कि दिनांक 3 नवंबर रात करीब 9:25 के लगभग जंगल से निकलकर एक सांप जो कोबरा प्रजाति था भोजन पानी की तलाश में बबलू मीना के घर में घुस गया और मकान के अंदर ही बैठा रहा जब बबलू भाई ने देखा तो सांप था ओर फुर्तीला भी दिखाई दे रहा था ।