पटियाली: पटियाली सीएचसी सभागार में आयोजित सीपीआर कार्यशाला, डॉ. आकाश पुंडीर ने दी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी
पटियाली सीएचसी सभागार में शुक्रवार को विशेष सीपीआर कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य आमजन और स्वास्थ्य कर्मियों को आपात स्थिति में जीवन रक्षक तकनीकों से अवगत कराना था। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश पुंडीर ने सीएचसी स्टाफ और आम नागरिकों को सीपीआर की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।