सोहावल: थाना रौनाही क्षेत्र गयागंज के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, एक की मौत और दो की हालत गंभीर
थाना रौनाही क्षेत्र गया गंज के पास शुक्रवार दोपहर 2 बजे सोहावल से भेलसर जा रहे बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई बाइक पर दिगंबरपुर निवासी 22 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र रमेश कुमार 26 वर्षीय उमर शिवा पुत्र राम लगन 24 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार को गंभीर चोटे आई नीरज कुमार के सिर में गंभीर छोटे आने के कारण अस्पताल ली जाते समय रास्ते में मौत हो गई।