सिंगरौली: दिनकर दुबे बने सिंगरौली जिले के एमपीईबी शहर अभियंता, आदेश जारी
बिजली विभाग में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत दिनकर दुबे को सिंगरौली जिले का नया एमपीईबी शहर अभियंता बनाया गया है। आदेश जारी होने के बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।दिनकर दुबे इससे पहले सहायक अभियंता, एमपीईबी मुख्यालय जबलपुर सहित त्यौंथर, रीवा, देवसर, बैढ़न, चितरंगी और मोरवा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिले में उनकी नियुक्ति को लेकर विद्युत विभाग के