सोनुआ: सोनुआ आसानतालिया स्कूल मैदान में 14 दिसंबर को रांसा जोमशुईम का आयोजन होगा
सोनुआ प्रखंड अंतर्गत आसानतालिया स्कूल मैदान में आगामी 14 दिसंबर को आदिवासी हो समाज महासभा सोनुआ प्रखंड समिति की ओर से रांसा जोमशुईम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और तैयारी की जा रही है। आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज की माताओं बहनों और भाइयों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक