भीलवाड़ा। यातायात नियमो की पालना करने के लिये समझाईष की गई एवं बाल बाहिनी चालको द्वारा यातायात नियमो की पालना नही करने वाले 23 वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार एमवीएक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। 62 बाल बाहिनी को चैक किया गया व यातायात नियमो की पालना करने के लिये समझाईष की गई