गोरौल: विधानसभा चुनाव को लेकर गोरौल पुलिस प्रशासन ने 515 लोगों पर धारा 126, 10 पर सीसीए और 153 पर गुंडा एक्ट का प्रस्ताव भेजा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गोरौल पुलिस प्रशासन ने 515 लोगों पर धारा 126 एवं 10 लोगों पर सीसीए एवं 153 लोगों पर गुंडा एक्ट का प्रस्ताव जिला प्रसाशन को भेजा हैं इसकी जानकारी गोरौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने मंगलवार को शाम 5:00 बजे दी हैं। साथी उन्होंने कहा कि लगातार फ्लैग मार्च की जा रही है।