सर्किट हाउस चौराहे पर यातायात पुलिस ने की चेकिंग, फायरिंग साइलेंसर वाली बुलेट जब्त कर थाने भेजा
सर्किट हाउस चौराहे मे लगे यातायात पुलिस चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध, कागज प्रस्तुत न करने और हेलमेट न लगाने वाले कई वाहनों के खिलाफ चलनी कार्रवाई की । प्रतिबंधित दो फायरिंग साइलेंसर वाली बुलेड को भी मौके पर जप्त कर थाने भेज दिया । जहां बुलेड मांलिक पर कार्रवाई की जाएगी, सर्किट हाउस चौराहे मे मंगलवार दोपहर 3 बजे शुरू किया गया अभियान जारी है ।