ऊना: एबीवीपी ने ऊना कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, एक ही छात्र की दो आंसर शीट का मामला उठाया, एफआईआर की मांग
जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में एमए अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान एक ही छात्र की एक पेपर की दो उत्तर पुस्तिकाएं शिमला विश्वविद्यालय पहुंचने का मामला विवादों में है। एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार और परीक्षा प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है। परिषद ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।