जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत सेक्टर भीमपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पेसा प्रावधान पंचायत अधिनियम के तहत् दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण में अपेक्षित प्रशिक्षार्थियों में प्रतिभागी सचिव/रोजगार सहायक/पेसा मोबलाईजर्स एवं राजस्व विभाग से पटवारी,वन विभाग से बीटगा्र्ड, शिक्षा विभाग से शिक्षक, शामिल हुए।