बलरामपुर: मध्यान्ह भोजन योजना में 11 करोड़ के गबन का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा
बलरामपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मध्यान्ह भोजन योजना (डीसी एमडीएम) के अंतर्गत सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना कर 11 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी धन के गबन के मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस प्रकरण में तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। एसपी विकास कुमार ने मामले की जानकारी दी।