मिली जानकारी के अनुसार महदाइच SST पॉइंट से एक अवैध गिट्टी लदा 18 चक्का ट्रेलर चांद थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में सोमवार की दोपहर भभुआ भेज दिया। जो चंद्रदिन यादव ग्राम तराव का रहने वाला बताया जाता है।