कुंडहित: पहली बारिश में ही टूटा चेक डैम, मरम्मत के लिए तोड़ा क्रॉस बांध, ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान
सरकारी विकास योजनाओं में किस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है इसका एक उदाहरण सोमवार को तब कुंडहित के लोगो सामने आया जब अंबा और जगन्नाथपुथ के ग्रामीणों ने देखा कि पहली बारिश में टूट गए चेक डैम की मरम्मती के लिए कुछ लोगों द्वारा पुराने क्रॉस बंद को तोड़कर पत्थर निकाला जा रहा है। उक्त जानकारी दोपहर 3:00 बजे मिली। भ्रष्टाचार और मनमानी का या हैरतअंगेज मामला कुंडहित प्रख