कर्वी: चित्रकूट कर्वी चकमली के पास अनियंत्रित डंफर के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
चित्रकूट जिले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सदर कोतवाली कर्वी के चकमाली के पास बीते मंगलवार की रात्रि अनियंत्रित डंफर के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।