थाना जरीफनगर परिसर के पास शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे यातायात महा के अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान सीओ अशोक कुमार सिंह, व थाना प्रभारी सुमित कुमार शर्मा कि उपस्थिति में अभियान चलाया गया है। जिसमें यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालाको के चालान काटे गये है। ओवरलोड वाहन, व टू व्हीलर वाहन एवं बड़े वाहनों के भी चालान काटे गये है।