मेजा: बरी गांव के पास मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन युवक हुए हादसे का शिकार, एक गंभीर घायल, दो हिरासत में
प्रयागराज के मेजारोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। सोरांव गांव के पास उनकी बाइक एक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।