कोलायत: कोलायत के लाखासर में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 3 किमी पाइपलाइन स्वीकृत, विधायक भाटी ने दी जानकारी
श्रीकोलायत क्षेत्र के लाखासर में पेयजल संकट का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।पहले गांव के लिए नया ट्यूबवेल स्वीकृत किया गया था, अब उस ट्यूबवेल से मीठे पानी की आपूर्ति के लिए लगभग 3 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन भी स्वीकृत करवाई गई है।भाटी ने बताया कि गांव की भौगोलिक स्थिति टेल पर होने तथा आसपास खारे पानी की उपलब्धता की कमी होंगी।