हरलाखी: फूलहर खिरहर सहित अन्य पंचायतों में जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड में गुरुवार को अलग-अलग पंचायतों में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। खिरहर फुलहर सहित अन्य पंचायतो में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रंगोली, मेंहदी, स्लोगन, आदि जैसे SVEEP ACTIVITY करवाई गई। कार्यक्रम में जीविका प्रबंधक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।