अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) राजाराम करजरे के निर्देश पर निजी चिकित्सकों के अस्पताल की जांच हेतु ब्लॉक टीम का गठन किया गया था। टीम में तहसीलदार आदर्श शर्मा,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुज शाल्य सहित बी.ई.ई एवं पटवारी के साथ ग्राम मालीखेड़ी में विजय राय पिता गोपाल राय के क्लिनिक एवं ग्राम पानबिहार में सबुज विश्वास पिता सुमंत विश्वास के क्लिनिकों का निरीक्षण किया गय