LIVE: DCP ने किया खुलासा धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी, फिर हुआ धमाका |Delhi Blast Update
LIVE: DCP ने किया खुलासा धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी, फिर हुआ धमाका | Delhi Blast Update दिल्ली में बड़ा हादसा Red Fort मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट पर सबसे बड़ा अपडेट। आज शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने आधिकारिक बयान जारी किया है। कमिश्नर गोलचा ने पुष्टि की कि "एक धीमी गति से चल रहा वाहन रेड लाइट पर रुका, और उसी वाहन में विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि FSL, NIA और NSG समेत सभी एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं।