लखनपुर: लुण्ड्रा MLA प्रबोध मिंज के अतिथि में ग्राम देवीटिकरा तुरना कुस शा. हाईस्कूल की छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण हुआ
लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम देवी टिकरा, तुरना, कुसु, शासकीय हाई स्कूल की कक्षा नवमी की छात्राओं को लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के हाथों निशुल्क साइकिल का वितरण सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत किया गया।साथ ही उन्होंने तीनों गांवों के ग्रामीणों से जनसंपर्क करते हुए उनकी समस्याएं सुनिए और जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है।