रसूलाबाद: रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में 2 लोग घायल, सीएचसी में उपचार के बाद दोनों को किया गया रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर करीब12बजे सभा निवादा निवासीआदिल पुत्र बाबुद्दीन अपनी बाइक से सहायल जा रहा था लहरापुर रसूलाबाद मार्ग स्थित भारामाऊ मोड़ पर पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मारदी जिसमें वह घायल हो गया निजी वाहन से उसे सीएचसी रसूलाबाद लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृजेश ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते हैलट रेफर कर दिया