रसूलाबाद: असालतगंज के समीप अज्ञात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 घायल, सीएचसी में उपचार के बाद 1 को हैलट रेफर किया गया
रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत बहुआपुरवा भेवान निवासी महेंद्र पुत्र श्रीराम व रतन सिंह पुत्र रुपेलाल पट्टी थाना ठठिया से अपने घर लौट रहे थे असालत गंज के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी रसूलाबाद लाया गया जहां उपचार के बाद महेंद्र को रेफर किया गया