रसूलाबाद: थाना पुरवा पेट्रोल पंप के समीप डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार 3 घायल, सीएचसी में उपचार के बाद 2 को हैलट रेफर किया गया
रसूलाबाद क्षेत्र में पट्टी ठाकुर निवादा जनपद औरैया निवासी सूरज पुत्र हितेंद्र अपने साथी मोहित पुत्र अवधेश व विवेक के साथ बाइक से लालू जा रहे थे रसूलाबाद बिषधन रोड स्थित थाना पुरवा पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमे तीनों घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी रसूलाबाद लाया गया