रसूलाबाद: छुईया नाला के समीप बाइक फिसलने से दो युवक घायल, सीएचसी में उपचार के बाद हैलट रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र में पॉलिटेक्निक का पेपर देकर आ रहे औरैया जनपद के अशू निवासी शिवम पुत्र उत्तम किशोर व मोहम्मद समीर पुत्र रईसउद्दीन पॉलिटेक्निक का पेपर देने कानपुर गए थे जहां से वापस लौटते वक्त रसूलाबाद कानपुर मार्ग स्थित छुईया नाला के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे दोनों घायल हो गए सूचना पर एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी रसूलाबाद लाया गया