फिरोज़ाबाद: नकली पेकिंग और मिलावट की सूचना पर प्रशासनिक टीम ने बजरिया में की छापामार कार्रवाई
त्यौहार की भीड़ मे नकली के खेल को रोकने के लिए फ़िरोज़ाबाद जिले प्रशासनिक टीम पूरी मुस्तदी के साथ लगी हुयी है। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतत्व मे प्रशासनिक टीम ने फ़िरोज़ाबाद की बजरिया मे छापा मार कार्यवाही की है। इस दौरान करीव ₹341000 की कीमत की खाद्यान सामग्री को सीज किया है।