भीलवाड़ा: हथकड़ शराब माफियाओं के हौसले आसमान पर, फिर से शराब बनाते हुए पकड़ा गया मामला, मौत का धंधा फिर से शुरू, वॉश नष्ट किया
भीलवाड़ा। शहर के अहिंसा सर्किल के निकट पट्टी मार्किट क्षेत्र में आबकारी विभाग की दो दिन पहले हुई बड़ी कार्रवाई के बाद भी हथकड़ शराब माफियाओं के हौसले कम नहीं हुए हैं। रविवार को फिर से सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में बदबूदार नाले के सहारे अवैध हथकड़ शराब बनाते हुए मामला पकड़ा गया, जहां एक जलती हुई भट्टी और करीब 400 लीटर वॉश नष्ट किया गया।