भीलवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ रही सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी (शनिवार) तक अवकाश घोषित किया है।