पंखु: चैत्रीय नवरात्रियों में पांखू के कोटगाडी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
चैत्रीय नवरात्रियों में पांखू के कोटगाड़ी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़,चैत्रीय नवरात्रि में पांखू के कोटगाडी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पर पहुंच रहे हैं घंटो लाइनों में लगकर पूजा अर्चना करने के साथ कीर्तन भजन का भी आयोजन कर रहे हैं मन्दिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि भक्तों कीभारी भीड़ लग रही है।