पंखु: एफएसटी टीम ने कोटमन्या में वाहनों की सघन चेकिंग
कोटमन्या में एफएसटी टीम ने की वाहनों की सघन चेकिंग।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोटमन्या कस्बे में एफएसटी टीम ने वाहनों की सघन चेकिंग की ।चेकिंग के दौरान वाहनों में सामाग्री का भी निरीक्षण और वाहनों में आने वाले जाने वाले यात्रियों की जानकारी रखी जा रही है।एफएसटी टीम में वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।