रोहतास जिले में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का एक वर्षीय अनाथ बालक हरीश अब अमेरिका के टेक्सास में रहेगा। उसे अमेरिकी दंपत्ति मिस्टर कैमरन ली क्रो एवं रूचिल मेरी क्रो ने गोद लिया है। बुधवार को शाम करीब पांच बजे डीएम उदिता सिंह ने एक वर्षीय हरीश का अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण पूरा किया। डीएम द्वारा बालक को अमेरिकी नागरिक को ।