नैनीताल: राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने भीमताल विधानसभा में सड़क डामरीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी
भीमताल विकासखण्ड के पीएमजीए मे व्यापक भष्टाचार होने पर उक्त कार्य के ठेकेदार तथा विभागीय जेई पर भारतीय न्यायसहित 318 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के संदर्भ में हरीश पनेरू ने खनस्यू थाने में तहरीर दी।भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत ओखलकाण्डा विकासखण्ड की सड़क मार्गो पर आजकल डामरीकरण चल रहा है।जिसमे मुख्य रूप से PMGSY के तहत मीडार मार्ग और लोक निर्माण विभाग के तहत