खाचरौद: अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के लिए प्रशासन को चेताया, दशहरा मैदान से खुली चुनौती याद दिलाई
खाचरोद अनुविभागीय अधिकारी, नेहा साहू को रामद्वारा धाम के संत तोताराम ने नगर के सनातनीयो के साथ ज्ञापन सौंपकर याद दिलाया कि पूर्व में दशहरा पर्व पर हजारों धार्मालुओ के सामने खुले मंच से दशहरा मैदान के अतिक्रमण को हटाने का आग्रह शासन प्रशासन से किया था और अतिक्रमण नहीं हटाने की दशा में धरना, भुख हड़ताल आमरण अनशन किया जाएगा।