झांसी: छिरौना में महिला की मौत पर मायके और ससुराल के लोगों में हुई कहा-सुनी, झांसी में हुआ पोस्टमार्टम
Jhansi, Jhansi | Nov 4, 2025 छिरौना में महिला की मौत पर मायके और ससुराल के लोग में हुई कहा सुनी, झांसी में हुआ पोस्टमार्टम आपको बतादे झांसी में विवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां उसका शव मोर्चरी पहुंचा तो पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर मृतक के ससुराल और मायके पक्ष में कहा सुनी होने लगी । ससुराल के लोगों का कहना था कि मृतक बबिता ससुराल में खुश थी।