पचोर: पचोर में शालिग्राम और तुलसी विवाह के चल समारोह में राजगढ़ सांसद रोडमल नागर और महामंडलेश्वर राम गिरि जी महाराज शामिल हुए
पचोर में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के विवाह के उपलक्ष में आयोजित चल समारोह में रविवार को शाम करीब 4 बजे राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, महामंडलेश्वर राम गिरि जी महाराज सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जहां चल समारोह में लोगो ने फूल बरसाकर स्वागत किया ।