बडोनी: बड़ौनी अनुभाग में वाहनों का महा चैकिंग अभियान, 183 चालान कटे, ₹65,000 जुर्माना वसूला गया
Badoni, Datia | Nov 30, 2025 शादी विवाह सीजन को ध्यान में रखते हुए एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देश पर बड़ोनी SDOP विनायक शुक्ला के नेतृत्व में बड़ौनी अनुभाग के विभिन्न थानों में व्यापक वाहन महा चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई। एसपी कार्यालय ने रविवार सुबह 10 बजे प्रेसनोट जारी कर बताया कि पुलिस ने एक ही दिन में रिकॉर्ड चालान काटे।