सिरोही: भुवनेश्वर महादेव मंदिर में 24 अक्टूबर को जल वितरण की बैठक आयोजित होगी, किसान व अधिकारी रहेंगे मौजूद
Sirohi, Sirohi | Oct 17, 2025 अणगौर मध्यम सिंचाई परियोजना से जल आवंटन एवं रबी सिंचाई 2025-26 के लिए जल वितरण कार्यक्रम नियत किये जाने के लिए जल वितरण/उपयोगिता समिति की बैठक जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे भुवनेश्वर मंदिर परिसर डोडुआ में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जल संसाधन खंड सिरोही के अधिशाषी अभियंता ने दी